@ राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता हैदराबाद में हुई संपन्न …..
★30 वीं राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता मैं उत्तराखंड का बेहतरीन प्रदर्शन……
★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल….
उत्तराखंड का 14 सदस्य खिलाड़ियों का दल राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता हैदराबाद में संपन्न हुई ।
इस दौरान टीम ने 40 से 50 वर्ष, 50 से 60 वर्ष, 60 से 65 वर्ष के वर्गों में टीम इवेंट सिंगल्स व डबल्स में प्रतिभा किया।
50 से 60 वर्ष वर्ग में टीम ने केरला और हरियाणा को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल पहुंचकर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसी वर्ग में विपिन कुमार ने अपने व्यक्तिगत मुकाबले जीतकर मुख्य ड्रा में क्वालीफाई किया।
वहीं 60 से 65 वर्ग मैं टीम ने 32 टीमों में क्वालीफाई किया। 40 से 50 वर्ष के वर्ग में टीम बंगाल ने हरियाणा को संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित किया। वहीं खिलाड़ियों में अशोक नेगी, लोकेश और रजनीश का प्रदर्शन बेहतरीन रहा।
व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में उत्तराखंड के गिरीश चंद्र छाबड़ा संघर्षपूर्ण मुकाबले में क्वार्टर फाइनल हारे। उन्हें इस प्रतियोगिता में पांचवा स्थान मिला जो की अभी तक उत्तराखंड के किसी खिलाड़ी द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
इस प्रतियोगिता में एकमात्र महिला खिलाड़ी प्रीति छाबड़ा ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया उन्होंने मिक्स डबल्स में विजय अग्रवाल के साथ खेलते हुए तीसरे राउंड तक क्वालीफाई किया।
उत्तराखंड के इस दल में गिरीश छावड़ा, कमल मोहन पंत , संजय कांडपाल, भूपेंद्र उप्रेती, जितेंद्र पुनेठा (पिथौरागढ़), परमजीत सिंह नेगी (सभी देहरादून), प्रदीप मेहता (नैनीताल) विजय अग्रवाल (चमोली), विपिन कुमार (देहरादून) राजेश बनोदिया (हरिद्वार), अशोक नेगी, लोकेश चुग, रजनीश (सभी देहरादून) व प्रीती छाबरा देहरादून शामिल थे।
यह प्रतियोगिता 3 से 8 अप्रैल तक हैदराबाद में खेली गई।
टीटी एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरुंग और सचिव प्रिंस ने खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनको बधाई दी।