@सोशल मीडिया में छाए कुमाऊं कमिश्नर आईएएस दीपक रावत…… ★हिट ओ आमा बुबू मतदान करी ऊंलां…के जरिए देवभूमि के वोटरों से कर रहे हैं मतदान करने की अपील…… रिपोर्ट- ( हर्षवर्धन पांडे ) “स्टार खबर”  नैनीताल

60

@सोशल मीडिया में छाए कुमाऊं कमिश्नर आईएएस दीपक रावत……

★हिट ओ आमा बुबू मतदान करी ऊंलां…के जरिए देवभूमि के वोटरों से कर रहे हैं मतदान करने की अपील……

रिपोर्ट- ( हर्षवर्धन पांडे ) “स्टार खबर”  नैनीताल

*नैनीताल :* उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर आगामी 19 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है। निर्वाचन आयोग की ओर से इस बार मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए तमाम तरह के जागरूकता अभियान जोर शोर से चलाए जा रहे हैं। संचार के इस दौर में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार में तेजी आई है।

कुमाऊं कमिश्नर आईएएस दीपक रावत इस चुनावी मौसम में एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। पहाड़ी बोली में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उनके द्वारा गाये गए गाने की उत्तराखंड के साथ पूरे देश में इन दिनों चर्चा हो रही है और ‘हिट ओ आमा बुबू मतदान करी ऊलां…सुन ओ ददा भौजी हम वोट दिबै ऊलां, भलो नेता चुनौला… गाने को समाज के हर तबके के मतदाता द्वारा पसंद किया जा रहा है।

इस गाने के माध्यम से कुमाऊं कमिश्नर आईएएस दीपक रावत प्रदेश के वोटरों से भी मतदान की अपील करते नजर आ रहे हैं। इस गीत के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया है।

सही मायनों में आईएएस दीपक रावत के गाये इस गीत ने जनता को इन दिनों अपनी धुन पर नचा रखा है। लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी करने के लिए युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सब उनके इस गीत पर बिंदास नाच रहे हैं। कुमाऊंनी भाषा में गाये इस गीत से जहाँ जनता सीधे लोक भाषाओं से जुड़ रही है वहीँ इससे राज्य में मतदाता जागरूकता भी बढ़ रही है। इन प्रयासों के बेहतर नतीजे पूरे राज्य में बढ़े मतदान के प्रतिशत के रूप में देखने को मिल सकते हैं।

आईएएस दीपक रावत उत्तराखंड में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। ग्राउंड जीरो पर रहकर जनता की समस्याओं को समझना, औचक निरीक्षण कर खामियों को दुरुस्त करने का उनका अंदाज निराला रहा है। सहज और सरल व्यक्तित्व के धनी, हमेशा जनता के बीच रहने वाले आईएएस दीपक रावत सोशल मीडिया पर अपने कामों के जरिए हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं। नैनीताल में जिलाधिकारी रहते उनके शरदोत्सव में गाये गीत आज भी लोगों की जुबां पर सर चढ़कर बोलते हैं। वैसे ,पहले भी वो कई गीत गाकर अपनी प्रतिभा कई सार्वजनिक मंचों पर दिखा चुके हैं लेकिन इस बार लोकसभा के चुनावी मौसम में आईएएस दीपक रावत के गाए गाने का जादू सभी को झूमने पर मजबूर कर रहा है ।