@नैनीताल स्कूटी व कार का एक्सीडेंट… ★बाल- बाल बचे दोनों स्कूटी सवार .. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल

156

@नैनीताल स्कूटी व कार का एक्सीडेंट…

★बाल- बाल बचे दोनों स्कूटी सवार ..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल

 

नैनीताल रुसी बायपास मोड़ पर नैनीताल से हल्द्वानी को जा रहे दो स्कुटी सवार युवक राजेश व कैलाश परगाई जो बागेश्वर के रहने वाले हैं यूपी नंबर UP16DV9001 टाटा नेक्सन ने जोरदार टक्कर मार दी गनीमत रही कि इसके बावजूद दोनों को मामूली चोट लगी है । बता दें कार सवार उत्तर प्रदेश नोयडा से घूमने लिए कैची धाम जा रहे थे, अचानक मोड़ पर स्कूटी नही दिखने के कारण दोनों की आपस में भिड़ंत हो गई जिस कारण स्कुटी बुरे तरह क्षतिग्रस्त हो गई ।Oमौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाया।क्षतिग्रस्त स्कूटी को ठीक करने को लेकर दोनों में पक्षों समझौते को लेकर बात चल रही है ।