@कुलपति प्रो. दीवान एस रावत के विशेष प्रयास.. ★एनसीसी में सी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले कैडिटों के लिए एनसीसी आर्मी व नेवी में विशेष व्यवस्था ….. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) ” स्टार खबर” नैनीताल..

138

@कुलपति प्रो. दीवान एस रावत के विशेष प्रयास..

★एनसीसी में सी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले कैडिटों के लिए एनसीसी आर्मी व नेवी में विशेष व्यवस्था …..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) ” स्टार खबर” नैनीताल..

नैनीताल- कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा एनसीसी में सी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले एनसीसी आर्मी व नेवी कैडेट विद्यार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की है , इसके लिए कर्नल वीके रावल तथा ग्रुप कैप्टन संदीप मोहन को कुमाऊं विश्वविद्यालय का विजिटिंग प्रोफेसर नियुक्त किया गया है, जो कैडेट्स को एसएसबी की कोचिंग देंगे ।कुलपति प्रो. दीवान एस रावत के विशेष प्रयास से ये प्रक्रिया प्रारंभ की गई है । यह निर्णय कुलपति व विद्यार्थियों के बीच हुई बैठक में लिया गया ।
निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो. ललित तिवारी ने कहा की परिसर के कैडेस के लिए यह प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की है, तथा इस आशय के आदेश रजिस्ट्रार दिनेश चंद्रा द्वारा जारी किए जा चुके है तथा इसकी प्रति आर्मी विंग एनसीसी मेजर प्रो. हरीश बिष्ट तथा लेफ्टिनेंट डॉक्टर रितेश साह को इसकी प्रति की गई है ।