@डी०एस०बी ० परिसर में महाकवि कालीदास रचित अभिज्ञान शकुंतलम का प्रस्तुतिकरण……
★नाटक में प्रकृति, श्रृंगार और नारीवादी विषयो का प्रस्तुतिकरण….
★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…
नैनीताल- डी०एस०बी ० परिसर के अंग्रेजी विभाग के स्नातक स्नाकोत्तर के छात्र छात्राओं के द्वारा महाकवि कालीदास रचित अभिज्ञान शकुंतलम का प्रस्तुतिकरण डॉक्टर दीपिका पंत के दिशा निर्देशन में किया गया। इस नाटक में प्रकृति, श्रृंगार और नारीवादी विषयो का भव्य प्रस्तुतिकरण किया गया। मुख्य अतिथि नाट्य जगत की जानी मानी हस्ती एवम बॉलीवुड अभिनेता स्वर्गीय निर्मल पांडे के बड़े भाई मिथलेश पांडे के द्वारा अंग्रेजी विभाग के छात्रों के इस प्रयास की जमकर प्रशंसा की गई और आगे भी इस पहल को जारी रखने की बात कही गई। डायरेक्टर प्रो. नीता बोरा शर्मा, डी ०एस० डबल्यू प्रो.संजय पंत, डायरेक्टर वी ० पी ० डी ० प्रो ललित तिवारी, डीन प्रो. पदम बिष्ट, अंग्रेजी, विभागाध्यक्ष प्रो. एल ० एम ० जोशी, प्रो. निर्मला ढेला, प्रो. कल्पना अग्रहरी, प्रो. चंद्रकला रावत, प्रो. संजय घिल्डियाल, डाक्टर मनीषा त्रिपाठी, डॉक्टर हरिप्रिया पाठक, डाक्टर अनिता आदि उपस्थित रहे।सभी कैम्पसों के छात्र छात्राओं ने इस प्रस्तुतिकरण का आनंद उठाया।