@जिला बार एसोसिएशन की सम्मानित सदस्यों की सर्व सहमति पर आज आम सभा की गई…. ★शरद चंद्र शाह बार में कार्यकारिणी अध्यक्ष मनोनीत किए गए…. रिपोर्ट-(ब्यूरो) “स्टार खबर” नैनीताल

114

@जिला बार एसोसिएशन की सम्मानित सदस्यों की सर्व सहमति पर आज आम सभा की गई….

★शरद चंद्र शाह बार में कार्यकारिणी अध्यक्ष मनोनीत किए गए….

रिपोर्ट-(ब्यूरो) “स्टार खबर” नैनीताल

 

नैनीताल जिला बार सभा कक्ष में में सर्व सहमति समिति से आज जिला बार एसोसिएशन की सम्मानित सदस्यों की सर्व सहमति पर आम सभा की गई जिसमें सर्व समिति से यह प्रस्ताव हुआ। जिला बार के नई कार्यकारिणी में गठन होने तक शरद चंद्र शाह बार में कार्यकारिणी अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं और उनके निर्देशों में जिला बार एसोसिएशन से संबंधित एसोसिएशन समस्त कार्यों का निर्वहन करेंगे। सर्व सहमति से प्रस्ताव हुआ है कि जिला बार के नई कार्यकारिणी में गठन हेतु नीरज शाह को चुनाव अधिकारी व दीपक रुवाली को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्ति किया गया है। उक्त अधिकारियों द्वारा निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्य यथाशीघ्र संपन्न कराए जाएंगे।
वरिष्ठ अधिवक्ता ज्योति प्रकाश, गिरीश खोलिया, पंकज कुलौरा, तरुण चंद्र,प्रदीप परगई, अनिल हरनवाल, हितेश पाठक, पंकज कुमार, अनिल बिष्ट, शंकर चौहान, भगवत जंतवाल, कैलाश बलोटिया,नागेंद्र बर्गली, रवि कनवाल,पुलक अग्रवाल आदि सम्मानित सदस्यगण बार कक्ष में उपस्थिति रहे।