@नैनीझील में आत्महत्या करने गई महिला…. ★घरेलू कलह से परेशान महिला ने उठाया यह कदम… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल

333

@नैनीझील में आत्महत्या करने गई महिला….

★घरेलू कलह से परेशान महिला ने उठाया यह कदम…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल

नैनीताल- पारिवारिक विवाद के चलते पति से हुई अनबन के बाद घर से बिना बताए निकली एक महिला ने आज सुबह 8:30 बजे तल्लीताल फाँसी गधेरे के पास नैनीताल झील में आत्महत्या के इरादे से छलांग लगा दी। इस बीच पुलिस व राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए महिला का सुरक्षित रेस्क्यू कर झील से बाहर निकाल लिया। चीता मोबाइल हेड शिवराज सिंह राणा द्वारा महिला को थाने ले जाया गया और उसके पति को बुलाया गया। थाने में महिला की काउंसलिंग के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।