@पर्यटकों को हूटर बजाना व पुलिस लाइट लगाना पड़ा मंहगा….. ★पुलिस ने काटा भारी भरकम चालान… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

184

@पर्यटकों को हूटर बजाना व पुलिस लाइट लगाना पड़ा मंहगा…..

★पुलिस ने काटा भारी भरकम चालान…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल – पीलीभीत से नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटक वाहन संख्या Up 32HY1200 से हूटर बजाते हुए सरोवर नगरी में प्रवेश करने ही वाले थे तभी स्थानिया लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद चीता मोबाइल शिवराज सिंह राणा ने उन्हें तल्लीताल बस स्टैंड के पास रोक लिया । इनोवा कार के चालक रहमत हुसैन से जब पुलिस ने हूटर और पुलिस लाइट लगाने का कारण पूछा तो उसने बताया की चुनाव के दौरान उन्होंने कार में हूटर व पुलिस लाइट लगवाई थी, लेकिन उसके बाद भी इनको नही हटाया  ।वाहन चालक द्वारा सही कारण नही बताने के चलते  तल्लीताल पुलिस द्वारा कार का एमवी एक्ट के अंतर्गत भारी भरकम चालान किया गया।