@58 — नैनीताल विधानसभा….. ★ नैनीताल विधानसभा से इतने मील बीजेपी कांग्रेस को वोट.. ★अन्य उमीदवारों का ये हाल…. ★रिपोर्ट- (ब्यूरो) “स्टार खबर ”  नैनीताल..

117

@58 — नैनीताल विधानसभा…..

★ नैनीताल विधानसभा से इतने मील बीजेपी कांग्रेस को वोट..

★अन्य उमीदवारों का ये हाल….

★रिपोर्ट- (ब्यूरो) “स्टार खबर ”  नैनीताल..

विधानसभा 58 – नैनीताल से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अखतर अली को 739, भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को 34589, कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को 19424, अखिल भारतीय परिवार पार्टी प्रत्याशी अखिलेश कुमार को 268, पीपल्स पार्टी आफ इंडिया प्रत्याशी अमर सिंह सैनी को 185, भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी प्रत्याशी जीवन चंद्र उप्रेती को 155, उत्तराखंड क्रांति दल प्रत्याशी शिब सिंह को 122, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह 138, इंडिपेंडेंट (INDEPENDENT) प्रत्याशी रमेश कुमार मैक्स 231, इंडिपेंडेंट (INDEPENDENT) प्रत्याशी हितेश पाठक को 601 मत, जबकि 749 वोट नोटा में पड़े। नैनीताल विधानसभा में नोटा सहित कुल मत 57201 रहा।
[04/06, 6:07 pm] Veeru Bhai: नैनीताल विधानसभा से इतने मील बीजेपी कांग्रेस को वोट..

अन्य उमीदवारों का ये हाल