@भक्तों की आस्था से खिलवाड़ फिल्मी गानों में नयना देवी मंदिर में रील.. ★अब मंदिर प्रबंधन ने जारी किया आदेश.. ★किया ऐसा तो होगी कार्रवाई.. ★कैमरा मोबाइल भी हो जाएगा बैन…. ★रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” नैनीताल….

105

@भक्तों की आस्था से खिलवाड़ फिल्मी गानों में नयना देवी मंदिर में रील..

★अब मंदिर प्रबंधन ने जारी किया आदेश..

★किया ऐसा तो होगी कार्रवाई..

★कैमरा मोबाइल भी हो जाएगा बैन….

★रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” नैनीताल….

 

नैनीताल – 51 शक्तिपीठों में शामिल नैनीताल की नयना देवी मंदिर में अगर फिल्मी गानों में रील बनाई तो कानूनी कार्रवाई हो सकती है। मंदिर में आएदिन बन रही फिल्मी गानों की रील के बाद मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील की है। मंदिर प्रबंधन ने कहा है कि ये शक्ति और पुण्य की भूमि है यहां मर्यादा का ध्यान रखें, वहीं भक्तों की आस्था पर हो रहे खिलवाड़ पर कहा है कि मंदिर में किसी भी तरह का शोरगुल और वीडियो ना बनाएं। अमर उदय ट्रस्ट द्वारा कहा गया है कि फिल्मी गानों पर रील बनाने पर कानूनी कार्रवाई के साथ मोबाइल जब्त किए जा सकते हैं।