@ 15 को जून कैची धाम के स्थापना दिवस की पूरी हुई तैयारी….
★प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्थाओं को तैयार….
★रिपोर्ट (सुनील भारती )स्टार खबर नैनीताल …..
नैनीताल। नैनीताल से 17 किलोमीटर और भवाली से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बाबा नीम करौरी का मंदिर श्रद्धालुओं के लिए एक आस्था का केंद्र रहा है । शिप्रा नदी के किनारे बसे इस मंदिर की अलौकिक सुंदरता भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करती है। प्रतिवर्ष 15 जून को स्थापना दिवस के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है ,कैंची धाम से जुड़े शैलेश साह का कहना है कि कुछ वर्ष पहले दूर दराज से आने वाले भक्तों के प्रसाद ग्रहण करने की व्यवस्था मंदिर परिसर में ही की जाती थी लेकिन बाबा के भक्तों की संख्या लगातार बढने़ के कारण यह निर्णय लिया गया कि प्रसाद को पैकेट में रखकर श्रद्धालुओं में वितरित किया जाए जिसे मंदिर में भक्तों की ज्यादा भीड़ न लग पाए । बाबा नीम करौरी चमत्कार के लिए जाने जाते हैं ,नैनीताल में रहने वाले कन्हैया लाल साह का कहना है कि बचपन में नीम करोली बाबा उनके घर आया करते थे बाबा के साथ भक्तों की भीड़ हमेशा रहती थी। बाबा के भक्तों में देश विदेश व सभी वर्गों के लोग हैं , जिसमें कई बड़ी हस्तियां जैसे पी एम मोदी, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स, एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग आदि लोग हैं।