@क्या जल्द होंगे निकाय चुनाव .. ★अवमानना याचिका में फंसेगी सरकार तो 11 को होगी स्थिति साफ.. ★निकायों में संवैधानिक संकट का खतरा..नेताओं की भी नजरें…. ★रिपोर्ट चंदन सिंह बिष्ट स्टार खबर नैनीताल….

246

@क्या जल्द होंगे निकाय चुनाव ..

★अवमानना याचिका में फंसेगी सरकार तो 11 को होगी स्थिति साफ..

★निकायों में संवैधानिक संकट का खतरा..नेताओं की भी नजरें….

★रिपोर्ट चंदन सिंह बिष्ट स्टार खबर नैनीताल….

 

नैनीताल – क्या राज्य में जल्द निकाय चुनाव की आचार संहिता लगेगी, इस लिए ये सवाल उठा है कि सरकार निकाय चुनाव के मामले में हाई कोर्ट में फंस रही है। 2 जून को प्रशासकों के कार्यकाल खत्म होने के बाद निकायों में बने संवैधानिक संकट पर हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल हुए है और सरकार को कोर्ट ने 11 जून तक वक्त निर्देश दाखिल करने को कहा है।जस्टिस मनोज तिवाडी की कोर्ट में सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस दिया है और 11 जून यानि मंगलवार तक पूरे मामले में स्थिति स्पष्ट करने का टाइम दिया है। आपको बतादें कि राज्य में निकायों का कार्यकाल 2 दिसंबर 2023 को खत्म हो गया था जिसके बाद राज्य सरकार ने प्रशासकों की नियुक्ति कर दी थी..इसको हाईकोर्ट में चुनौती मिली तो सरकार ने हाईकोर्ट में 6 महिने के भीतर चुनाव कराने का भरोषा दे दिया..लेकिन 2 जून 2024 को प्रशासकों को दिये 6 महिने का समय खत्म हो गया मगर चुनावों की कोई आचार संहिता राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी नहीं की..जिसके खिलाफ अब राजीव लोचन साह ने अवमानना याचिका दाखिल की है। अधिवक्ता डीके जोशी ने कहा कि सरकार ने कोर्ट में पहले ही स्टेटमेंट दिया था कि चुनाव कराए जाएंगे लेकिन को कार्रवाई नहीं हुई,2 जून को प्रशासकों का टाइम खत्म हो गया है अब संवैधानिक संकट खड़ा हो गया है इस लिए अवमानना याचिका दाखिल की गई है। आज नोटिस सर्व किये गए हैं 11 को सुनवाई होगी।