@प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठाए व्यपारियों ने सवाल.. ★अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा रोजगार पर पड़ा असर. ★अवैध फडों को चलाने के लिए कौन जिम्मेदार. टैक्स दे रहे व्यापारी क्या कसूर…. रिपोर्ट- (ब्यूरो ) “स्टार खबर ” नैनीताल

146

@प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठाए व्यपारियों ने सवाल..

★अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा रोजगार पर पड़ा असर.

★अवैध फडों को चलाने के लिए कौन जिम्मेदार. टैक्स दे रहे व्यापारी क्या कसूर….

रिपोर्ट- (ब्यूरो ) “स्टार खबर ” नैनीताल

 

नैनीताल/ मॉल रोड नैनीताल को ट्रैफिक के लिये 6 बजे से 8 बजे तक की जगह 6 से 9 बजे तक बंद किए जाने के संबंध में तथा SSP नैनीताल से माँ नयना देवी व्यापार मंडल ने मुलाक़ात की।इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी मॉल रोड को पर्यटक सीजन के दौरान ट्रैफिक शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक पूर्णतरह बंद रखा जाता था। ऐसा होने से पर्याप्त मात्रा मैं पर्यटक बेफिक्र मॉल रोड में घूमते थे और ख़रीदारी करते थे,और साथ ही आम जन मानस और बड़े बुजुर्ग भी चहल कदमी कर पाते है।
इस वर्ष अनायास ही इसे बदल कर 6 बजे से 8 बजे कर दिया गया है जिसे तत्काल इसे बदलना चाहिए। एक तरफ़ असंगठित सेक्टर और फड़ संचालन माननीय उच्च न्यायालय की अवमानना करते हुऐ समय सीमा से ज़्यादा रात्रि 11 बजे फड़ लगा रहे है ।वही संगठित सेक्टर में व्यापारियों को हर प्रकार की दिक़्क़तों से जूझना पड़ रहा है। और प्रशासन द्वारा इस प्रकार के निर्णयों से व्यापारियों को बड़ा नुक़सान झेलना पड़ता है। आज मॉल रोड में सड़क के दोनों ओर बहुत सारे पानी के बताशों और अन्य खाद्य सामग्री के छोटे छोटे स्टोल लगे हुए हैं।माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल ने SSP से विनम्र आग्रह किया है की पत्र पर उठाए सभी बातों को तत्काल प्रभाव से संज्ञान ले मॉल रोड को बीते वर्ष की भाँति रात्रि 9 बजे तक ट्रैफिक के लिये बंद रखा जाये जिससे की पर्यटक आम जन मानस और व्यापारी सभी को सुविधा मिले और नैनीताल के पर्यटन सीजन के बाक़ी सीमित दिनों में व्यापारी और दुकानदार भी अपना व्यवसाय बेहतर कर पायें,
वहीं ज़िलाधिकारी महोदया के साथ EO नगर पालिका परिषद नैनीताल को भी इन परेशानियों से अवगत कराया गया है और यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू करवाने के लिए कहा गया है।