@वनस्पति विज्ञान विभाग डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के वनस्पति विज्ञान विभाग में बडिंग हुआ बोटानिस्ट कार्यक्रम…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

44

@वनस्पति विज्ञान विभाग
डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के वनस्पति विज्ञान विभाग में बडिंग हुआ बोटानिस्ट कार्यक्रम….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल/ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में बडिंग बोटानिस्ट कार्यक्रम हुआ जिसमें एससी प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर में सर्वाधिक अंक हासिल करने वालो विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । पुरुस्कार स्वरूप 5000रुपए का चेक तथा प्रमाण पत्र दिया गया। बता दे की वनस्पति विज्ञान की पूर्व छात्रा डॉक्टर अंजू वर्मा ने एक लाख 5 हजार रुपए देकर इस पुरस्कार को प्रारंभ कराया। वर्ष 2023 लिए आस्था मेहता को बडिंग बोटानिस्ट पुरस्कार दिया गया। जिन्होंने 8.83 सीजीपीए प्रथम सेमेस्टर एवं 9.00 सीजीपीए द्वितीय समेस्टर मैं प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । मुख्य अतिथि के रूप मे प्रोफेसर जीत राम, संकायाध्यक्ष विज्ञान संकाय सम्मिलित हुऐ । कार्यक्रम का संचालन डॉ हर्ष चौहान द्वारा किया। प्रोफेसर एस.एस. बर्गली द्वारा सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया इस अवसर पर डॉक्टर अंजू वर्मा को विशेष धन्यवाद दिया गया। प्रोफेसर नीलू लोधियाल सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में प्रोफेसर किरन बर्गली, प्रोफेसर सुषमा टम्टा, डॉक्टर कपिल खुलबे, डॉक्टर नवीन पांडे, डॉक्टर प्रभा पंत, डॉक्टर हेम जोशी ,डॉक्टर हिमानी कार्की , दिशा उप्रेती, वसुंधरा, कुंजिका, विभाग के कर्मचारी जगदीश पपने, गोपाल बिष्ट, राधा देवी, संतोष कुमार, मोहित खाती एवं एमएससी द्वितीय एवं चतुर्थ के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।