@रामनगर ब्लाक में विश्व सिकल सेल दिवस का आयोजन…. ★जनजाति बहुल्य क्षेत्र के लोगों से अपने स्वास्थ्य की जांच के लिये अनुरोध किया गया…. रिपोर्ट- ( सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

38

@रामनगर ब्लाक में विश्व सिकल सेल दिवस का आयोजन….

★जनजाति बहुल्य क्षेत्र के लोगों से अपने स्वास्थ्य की जांच के लिये अनुरोध किया गया….

रिपोर्ट- ( सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

 

रामनगर/ आज विश्व सिकल सेल दिवस का आयोजन रामनगर ब्लाक के थारी व सावलदै पर आयोजित किया गया जिसमे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ कोहली, सहायक समाज कल्याण अधिकारी इंदरजीत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा की उपस्थिति पर लाभार्थी की सिकल सेल की जांच व कार्ड वितरण किया गया।
सावलदै मे सदस्य कुबेर सिंह रावत द्वारा लाभर्थियों को सिकल सेल कार्ड का विरतण किया गया व सिकल सेल अभियान के दौरान 3 जुलाई 2024 तक जनजाति बहुल्य क्षेत्र के लोगों से अपने स्वास्थ्य की जांच के लिये अनुरोध किया गया आयोजन दिवस पर आशा/ ए0एन0एम0/सी0एच0ओ0 आंगनवाड़ी वर्कर उपस्थित रहे।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर थारी मे जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान बाजा सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कोहली, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा द्वारा लाभार्थियों को कार्ड वितरण किया गया पखवाड़े के दौरान आशा द्वारा घर घर जाकर जनजाति बहुल्य क्षेत्र के लोगो को जागरूक किया जाएगा व प्रत्येक लाभार्थी की सूची तैयार की जायेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर डॉ कोहली द्वारा जन मानस से अभियान का लाभ उठाने की अपील की गई, अभियान 3 जुलाई 2024 तक चलेगा।
जनप्रतिनिधि कुबेर रावत, बाजा सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कोहली, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा, सहायक समाज कल्याण अधिकारी इंदरजीत के अतिरिक्त दिवान बिष्ट, जितेंद गुड़वंत, देवेंद्र बिष्ट, सजय पंत, शालिनी गोसाई, उपस्थित रहे।