@नैनीताल निवासी देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने की पेश ईमानदारी मिसाल…
★महँगा लेपटॉप और जरूरी कागजातों को सौप…
★देवेन्द्र की ईमानदारी की पुलिस ने की प्रसंसा…
★रिपोर्ट ” ( सुनील भारती ) ” स्टार खबर नैनीताल..
नैनीताल । ईमानदारी की मिसाल कायम की नैनीताल ज़ू रोड में रहने वाले देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने । बता दें कि रुद्रपुर बजाज फाइनेंस में कार्यरत शुभम यादव कंपनी के काम से नैनीताल आए थे लेकिन जल्द बाजी में वो अपना लेपटॉप का बैग व उसमे ।मौजूद जरूरी कागजात तल्लीताल ज़ू रोड में ही भूल गए, ,जिसे देवेंद्र सिंह बिष्ट ने अपने पास संभाल रख लिया और इसकी सूचना तल्लीताल पुलिस स्टेशन को दी अगर कोई भी व्यक्ति जिसका यह बैग है जिसमे महंगा लेपटोप और जरूरी कागजात मौजूद है कि सूचना मिलते ही उनको बता दिया जाय ।। दूसरे दिन पुलिस की सूचना के बाद शुभम यादव को उसका लैपटॉप का बैग पुलिस के समक्ष सोप दिया गया। देवेन्द्र के इस कदम की पुलिस प्रशासन द्वारा सराहना की गई और बैग मिलने के बाद शुभम ने ह्रदय से देवेन्द्र का धन्यवाद किया। मौके पर पुलिस कॉन्स्टेबल चन्नी राम आर्या व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।