@जनहित में डांठ चौराहे का चौड़ीकरण आवश्यक… ★अधिवक्ता हरीश राणा ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड को चौड़ीकरण करवाए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा… ★रिपोर्ट- (ब्यूरो) “स्टार खबर ” नैनीताल….

73

@जनहित में डांठ चौराहे का चौड़ीकरण आवश्यक…

★अधिवक्ता हरीश राणा ने
मुख्यमंत्री उत्तराखंड को चौड़ीकरण करवाए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा…

★रिपोर्ट- (ब्यूरो) “स्टार खबर ” नैनीताल….

नैनीताल/ अधिवक्ता एवं समाजिक कार्यकर्ता हरीश राणा ने
मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को जिलाधिकारी नैनीताल के माध्यम से जनहित में डांठ चौराहे का चौड़ीकरण करवाए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा।
हरीश राणा ने बताया कि जिला मुख्यालय नैनीताल में आए दिन यातायात की समस्या बनी रहती हैं। पिछले दो-तीन महीनो से लगातार पर्यटक सीजन में भी अपर माल रोड से लेकर हल्द्वानी रोड एवं भवाली रोड में घंटो तक जाम की समस्या बनी हुई थी। इस समस्या के स्थाई समाधान हेतु तल्लीताल डांठ चौराहे में जीर्ण क्षीर्ण बने हुए डाकघर को जनहित में स्थानांतरित किया जाना आवश्यक है। जिससे सभी शहर वासियों एवं पर्यटकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े, उन्होंने
इसके साथ ही नैनीताल शहर में आए पर्यटकों के वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भी सड़कों के चौड़ीकरण की आवश्यकता को शहर की जरूरत बताया।