@मेनू कैंप में चौथे दिन एनसीसी कैडेट्स के लिये रोमांचक साहसिक गतिविधियों का आयोजन… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

21

@मेनू कैंप में चौथे दिन एनसीसी कैडेट्स के लिये रोमांचक साहसिक गतिविधियों का आयोजन…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल/ मोस्ट एंटरप्राइजिंग नेवल यूनिट (एमईएनयू) कैंप के तीसरे दिन कैडेट्स ने रोमांचक साहसिक गतिविधियों में भाग लिया। एनसीसी कैडेट आज रोमांचकारी साहसिक गतिविधियों में शामिल हुए। नैनीताल पर्वतारोहण क्लब द्वारा एनसीसी कैडेटों के लिए प्रशिक्षण में रैपलिंग विशेष प्रशिक्षण आयोजित किये गये।
कमांडिंग आफिसर कैप्टन चंद्रविजय नेगी ने बताया कि कैडेटों ने रेपलिंग चुनौतीपूर्ण कार्य किया। नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के प्रशिक्षकों ने कैडेटों के अनुभव समृद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी विशेषज्ञता और मार्गदर्शन ने कैडेटों को इन साहसिक गतिविधियों को आत्मविश्वास के साथ अपनाने के लिए सशक्त बनाया।
उन्होने बताया एनसीसी कैडेट्स ने चल रहे शिविर में चार दिनों में 115 किमी की दूरी तय की है। यह उपलब्धि कैडेटों की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है।
आज शिविर में कैडेट्स को विंडसर्फिंग, एंटरप्राइज सेलिंग और कयाकिंग के महत्वपूर्ण प्रशिक्षण से भी अवगत कराया गया। ये व्यावहारिक प्रशिक्षण समुद्री कौशल में आवश्यक महत्वपूर्ण पक्ष हैं।चौथे दिन भी 25 बालिका कैडेटों सहित 60 कैडेटों ने भागीदारी की इस अवसर भारतीय नौसेना के चीफ इंस्ट्रक्टर अंकुर यादव तथा प्रशिक्षक कोशिश मौर्य, आर पी गुर्जर, मंजीत सिंह, करमबीर, रविंद्र गिरी आदि उपास्थित थे।