@एनसीसी मोस्ट एंटर प्राइसिंग नेवल यूनिट (मेनु) शिविर के सातवें दिन… ★कैडेट्स ने की सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की यात्रा … ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल

59

@एनसीसी मोस्ट एंटर प्राइसिंग नेवल यूनिट (मेनु) शिविर के सातवें दिन…

★कैडेट्स ने की सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की यात्रा …

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल

नैनीताल/ 21 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित होने वाले मोस्ट एंटर प्राइसिंग नेवल यूनिट (मेनु) शिविर के सातवें दिन कैडेट्स द्वारा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की यात्रा की गयी। जहॉ कैडेट्स को ग्रुप टास्क बाधा प्रशिक्षण में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ, जो सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) साक्षात्कार प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण घटक है।
कमांडिंग आफिसर कैप्टन चंद्रविजय नेगी ने बताया कि इस प्रशिक्षण ने न केवल कैडेट्स के शारिरिक क्षमता को निखारने का मौका दिया बल्कि एसएसबी साक्षात्कार के दौरान भविष्य के लिये तैयार भी किया। ग्रुप टास्क अभ्यास एसएसबी साक्षात्कार प्रक्रिया का एक अभिन्न अंग है – सशस्त्र बलों में सैन्य अधिकारी बनने के लिए अनिवार्य है। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में किया गया प्रशिक्षण निस्संदेह कैडेटों को उनके एसएसबी साक्षात्कार के दौरान रणनीतिक लाभ प्रदान करेगा। एक एकजुट इकाई के रूप में बाधाओं से निपटने का प्रत्यक्ष अनुभव उन्हें उन स्थितियों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए तैयार करेगा जहां नेतृत्व, सहयोग और तर्कसंगत निर्णय लेना महत्वपूर्ण है।
सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में मेन्यू कैंप कैडेटों का दौरा समग्र विकास और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयारियों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साहसिक और रणनीतिक प्रशिक्षण का मिश्रण उन्हें एसएसबी में सहायता प्रदान करेगा।
एनसीसी कैडेट्स ने चल रहे शिविर में आज आठवें दिन 200 किमी की सराहनीय दूरी तय कर ली है। सातवें दिन भी 25 बालिका कैडेटों सहित 60 कैडेटों ने भागीदारी की।
इस अवसर भारतीय नौसेना के चीफ इंस्ट्रक्टर अंकुर यादव, कौशिश मौर्य, मुकेश आर्य, राजेश गुर्जर, कर्मबीर, रवींद्र गिरी, मंजीत उपास्थित थे।
इसके अतिरिक्त तोप बहादुर, गोपाल सिंह बिष्ट, सोविन, दीपक, शेरसिंह, विजय नयाल, संजय, रोहित, कमलेश जोशी, कमलेश, रतन राणा, उमेश, हिमांशु द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। इस अवसर पर सीनियर कैडेट कैप्टेन शुभम् सिंह, कैडेट कैप्टेन प्रियांशी, कैडेट कैप्टेन तन्य, कैडेट कैप्टेन आशीष, लवली, अर्चना, साक्षी सहित अन्य कैडेट्स उपस्थित रहे।