@एनसीसी कैडेट्स द्वारा आज ट्रैकिंग वह नौका चालान किया गया…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्तर खबर ” नैनीताल….

43

@एनसीसी कैडेट्स द्वारा आज ट्रैकिंग वह नौका चालान किया गया….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्तर खबर ” नैनीताल….

 

नैनीताल/ 10 दिवसीय मीनू कैंप के नवे दिन आज एनसीसी कैडेट्स द्वारा आज ट्रैकिंग वह नौका चालान किया गया ट्रेकिंग के अंतर्गत कैडेट्स को लैंड्सएंड जाने का अवसर प्राप्त हुआ जहां पर कैडेट्स द्वारा सफाई अभियान भी चलाया गया और बड़ी संख्या में प्लास्टिक का कचरा एकत्र कर विस्तारित किया गया। ट्रैकिंग व सफाई अभियान के साथ-साथ कैडेट्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण व सेव थे ट्रीस आधारित थीम पर जन जागरण भी किया गया।
प्रशिक्षण टीम द्वारा कैडेट्स को बताया गया कि ट्रेकिंग कई लाभ प्रदान करती है, जिसमें बेहतर शारीरिक फिटनेस, वजन प्रबंधन, मांसपेशियों की ताकत, कम तनाव, बेहतर मनोदशा, बेहतर संतुलन और समन्वय, प्रकृति के साथ संबंध, सामाजिक संपर्क, व्यक्तिगत उपलब्धि, दिमागी परिपूर्णता, अन्वेषण और एक साहसी भावना शामिल है। यह दिनचर्या बदलने, ताजी हवा में सांस लेने और सूरज की रोशनी का आनंद लेने का अवसर प्रदान करता है, जो समग्र स्वास्थ्य और कल्याण में योगदान देता है। अतः नियमित अंतराल पर ट्रेकिंग की जानी चाहिये।
कमांडिंग आफिसर कैप्टन चंद्रविजय नेगी ने बताया कि दूसरे चरण में कैडेट्स द्वारा व्हेलर वोट संचालन भी किया गया साथ ही सेलिंग अभियान को भी जारी रखा गया। आज नवें दिन तक कुल 260 किलोमीटर सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिए गए हैं। कल 03:00 बजे इस कैंप का समापन होगा जिसमें कैडेट्स को उनकी उपलब्धियां के लिए पुरस्कृत भी किया जाएगा।
इस अवसर भारतीय नौसेना के चीफ इंस्ट्रक्टर अंकुर यादव, कौशिश मौर्य, मुकेश आर्य, राजेश गुर्जर, कर्मबीर, रवींद्र गिरी, मंजीत उपास्थित थे।
इसके अतिरिक्त तोप बहादुर, गोपाल सिंह बिष्ट, सोविन, दीपक, शेरसिंह, विजय नयाल, संजय, रोहित, कमलेश जोशी, कमलेश, रतन राणा, उमेश, हिमांशु द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। इस अवसर पर सीनियर कैडेट कैप्टेन शुभम् सिंह, कैडेट कैप्टेन प्रियांशी, कैडेट कैप्टेन तन्य, कैडेट कैप्टेन आशीष, लवली, अर्चना, साक्षी सहित अन्य कैडेट्स उपस्थित रहे।