नैनीताल।नगर के डीएसए मैदान में आयोजित लैंडो लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को दिन का दूसरा क्वाटर फाइनल मुकाबला डीएसबी परिसर व ग्लैक्सी स्पोर्ट्स के बीच खेला जा रहा था पूरे मैच में शुरू से ही मैदान में खिलाड़ियों व रेफरी के बीच काफी बार तीखी झड़प देखने को मिली।वही अंत में प्रतियोगिता में डीएसबी परिसर ने जीरो के मुकाबले एक गोल से मैच जीत लिया और जब मैदान से खिलाड़ी बाहर आ रहे थे तो एक खिलाड़ी द्वारा रेफरी को घुसा मार दिया जिससे रेफरी लहूलुहान हो गया।
इस दुखद घटना से सैकङो की संख्या मे मैच देखने पहूंचे दर्शकों को भी गहरा आघात पहुचा तो वही एक बार फिर से डीएसए मैदान में खेल भावना चकनाचूर दिखाई दी। हालाकिं मैच के दौरान हुई इस घटना के बाद सभी खेल प्रेमियों ने कप्तान द्वारा रेफरी को मारने की घटना की निंदा की है। हुआ ये जब मैच खत्म होने की विसिल बजी तो डीएसबी परिसर की टीम 1 गोल से मैच जीत गयी। मैच खत्म होने के बाद रेफरी में मैच खत्म होने का संकेत दिया तो ग्लैक्सी टीम कप्तान ने रेफरी के मुह पर घुसा मार दिया जिसके बाद रेफरी द्वारा कोई रिएक्शन दिए बगैर चेंजिंग रूम में चला गया।
हालांकि इसके बाद मामला कोतवाली पहुंचा और मैच रेफरी का मेडिकल करवाया गया जिसके बाद थेन में शिकायत की गई है। वहीं इस घटना के बाद शहर के खेल प्रेमियों ने इसका विरोध किया है और खिलाड़ी को आजीवन प्रतिबंध करने की मांग की है। इस घटना के होने के बाद मैच को लेकर भी चिंता है कि ऐसे में बिना सुरक्षा के कौन मैच खिलायेगा।
वहीं जब जनता के साथ पत्रकार ने भी रेफरी को मारे जाने की घटना को गलत बताया तो टीम के मालिक द्वारा पत्रकार को भी पहले तो टीम मालिक द्वारा पत्रकार पर ही बिफर गया, जब इसका विरोध हुआ तो पत्रकार को धमकाने लगा जिसका समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों ने निंदा की है।
हालांकि घटना के बाद फुटबॉल सचिव पवन खनायत ने बताया कि शुक्रवार को मैदान में हुई घटना को लेकर रविवार को कमेटी की एक बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें आरोपी टीम पर तीन साल के प्रतिबंध व टीम के रजिस्ट्रेशन को रद्द करने को लेकर विचार होगा और जो भी कमेटी का निर्णय होगा उसको बताया जाएगा।