@नैनीताल डीएसए में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे… ★कैमरों से रखी जाएगी डीएसए मैदान में होने वाली गतिवि​धियों पर नजर … ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

77
Oplus_131072

@नैनीताल डीएसए में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे…

★कैमरों से रखी जाएगी डीएसए मैदान में होने वाली गतिवि​धियों पर नजर …

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

नैनीताल/ नैनीताल के डीएसए मैदान में होने वाली गतिवि​धियों पर नजर रखने व सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए डीएसए की ओर से 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।आपको बता दें कि डीएसए में ​ खेलने के लिए आए ​खिलाड़ियों के कई सामान चोरी होने के मामले सामने आए हैं।

Oplus_131072

लेकिन अभी तक चोरियों का पता नहीं चल पाया,वहीं अराजक लोगों के द्वारा कई बार अराजकता फैलाई जाती है। इन दिनों मैच के दौरान कई बार ​खिलाड़ियों में आपसी मारपीट भी हो चुकी है। जिसके चलते कई बार डीएसए का नाम खराब हो रहा है। लेकिन अब डीएसए ने सभी समस्याओं के निदान व सुरक्षा के लिए मैदान व भवन को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया है। डीएसए सचिव अनिल गढि़या ने बताया कि डीएसए की ओर से डीएसए भवन, कार्यालय, चेंजिंग रूम में 10 व मैदान की ओर दो कैमरे लगाए गए हैं। बताया कि 65 हजार की लागत से 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनको वाईफाई से भी कनेक्ट कर दिया गया है। कैमरे लगने से ​खिला​​ड़ियों के सामान की सुरक्षा के साथ ही मैदान की गतिवि​धियों में नजर रखी जा सकती है।