@नैनीताल से हल्द्वानी जाने वाली रोड में हो रहा धंसाव..
★रोड में बन गए गड्ढे में पानी जमा होने से एक्सीडेंट होने का खतरा…
★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…
नैनीताल/ नैनीताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में बारिश के कारण सड़क धंसने लगी है,वहीं विभाग द्वारा कई जगह सड़क में बने गड्डों को कंक्रीट से भर दिया है। सड़क में बने गड्ढों के कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,जिसके कारण सड़क हादसों का भी खतरा बना हुआ है।
आपको बता दें राष्ट्रीय राजमार्ग में हनुमान गढ़ी से रूसी बाईपास तक सीवर लाइन बिछाने का काम किया गया था। जिसके बाद एडीबी द्वारा सड़क में डामरीकरण कर सड़क को ठीक किया गया था। लगातार बारिश के चलते इस सड़क में धंसाव नजर आने लगा है, जिसके कारण मोटरसाइकिल वाहनों के कई बार एक्सीडेंट होते होते बच गए। सूचना के बाद एडीबी की ओर से धंसाव वाले हिस्से में कंक्रीट डालकर सड़क को प्लेन कर दिया गया था। लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण एक बार फिर सड़क में कई स्थानों पर भारी भू धंसाव हुआ है, जिसके चलते सड़क में गड्ढे उभर आए हैं। बारिश के दौरान गड्ढों में बारिश का पानी जमा हो रहा है। आलम यह है कि सड़क में धंसाव के चलते अब सड़क किनारे बनी नालियां भी सड़क से से ऊंची हो गई हैं। सड़क में धंसाव के चलते कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है।
एडीबी के परियोजना प्रबंधक नीरज उपाध्याय ने बताया कि सड़क में भूधंसाव की जानकारी है। सड़क में हो रहे भू धंसाव में लगातार नजर रखी जा रही है। बरसात के बाद भूधंसाव से बने गड्ढों को भर दिया जाएगा है।