@मामूली बात पर दुकानदार व ग्राहक के बीच हुआ विवाद… ★दोनों पक्षों के समर्थन पहुंची कोतवाली… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल

391

@मामूली बात पर दुकानदार व ग्राहक के बीच हुआ विवाद…

★दोनों पक्षों के समर्थन पहुंची कोतवाली…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल

नैनीताल / मल्लीताल बाजार में जूते की दुकान पर ग्राहक का दुकानदार से विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापाई ताकि नौबत आ पहुंची मामला इस हद तक पहुँच इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थन में कई लोग वहां पहुंच गए,दुकानदार और व्यक्ति के अलग अलग समुदाय का होने से मामला और भी गरमा गया। दोनों पक्षों ने पहले बाजार और फिर कोतवाली में जमकर हंगामा काटा।जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को मल्लीताल बाजार में जूते की दुकान पर एक ग्राहक अपनी बेटी के साथ जूता खरीदने गया।जूता खरीदने के दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इस बीच ग्राहक ने दुकानदार पर अभद्रता और उसकी बेटी के साथ गाली गलौच करने के आरोप लगाए।K दोनों के बीच विवाद व हंगामें के बाद सड़क में लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्राहक के साथ हिंदूवादी संगठन कोतवाली आ धमका। जहां वह दुकानदार पर कार्रवाई की मांग करने लगे। वहीं दुकानदार के पक्ष में भी कारोबारी कोतवाली पहुंच गए।कोतवाली में भीड़ लगने के बाद मामला और बिगड़ गया। कोतवाली में ही दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ने लगे। देर रात तक हंगामा होने के बाद पुलिस ने किसी तरह दोनो पक्षों को शांत किया। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि फिलहाल दुकानदार और ग्राहक दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।