@ उत्तराखंड: भूस्खलन और भारी बारिश के चलते आदि कैलाश यात्रा हुई स्थगित…
★सड़कों में भूस्खलन और भारी बारिश के चलते फिलहाल आदि कैलाश यात्रा को दो महीने के लिए स्थगित….
★ रिपोर्ट स्टार खबर नैनीताल…..
कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा काठगोदाम से आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा मानसून सीजन को देखते हुए स्थगित कर दी गयी है। यात्रा को संचालित करने वाले कुमाऊँ मंडल विकास निगम के एमडी संदीप तिवारी का कहना है कि पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सड़कों में भूस्खलन और भारी बारिश के चलते फिलहाल आदि कैलाश यात्रा को दो महीने के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि कुमाऊं मंडल विकास निगम काठगोदाम से आदि कैलाश और ओम पर्वत की आठ दिन की यात्रा संचालित करता है जिसमें कुमाऊं मंडल के विभिन्न स्थलों व मंदिरों का भ्रमण कराया जाता है। इस वर्ष अभी तक 20 दलों के 125 यात्री आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा पूरी कर चुके हैं अब खराब मानसून के कारण यात्रा को रोकना पड़ा है।