@राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब में, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की महत्वपूर्ण बैठक…
★आंदोलनकारियों की लंबे अर्से से की जा रही मांग 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को पूरा किये जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया…
★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…
नैनीताल, मंडल मुख्यालय नैनीताल में आज राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब में, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया,
जिसमें रामनगर, हल्द्वानी, पंतनगर, नौकुचियाताल, भवाली, ज्योलीकोट खुर्पाताल, मंगोली आदि क्षेत्रों के राज्य आंदोलनकारियों ने अपनी भागीदारी की,
राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब में आयोजित इस बैठक में सबसे पहले प्रदेश सरकार द्वारा, राज्य आंदोलनकारियों की लंबे अर्से से की जा रही मांग 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को पूरा किये जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया गया, एवम् उपस्थित आंदोलनकारियों ने मिष्ठान वितरण करके एक दूसरे को बधाई प्रेषित की,
राज्य आंदोलनकारियों की इस बैठक में हल्द्वानी सम्मेलन की समीक्षा की गई, तथा उक्त समीक्षा के पश्चात निर्णय लिया गया कि उत्तराखण्ड में राज्य के समस्त आंदोलनकारियों को एक मंच पर लाकर प्रदेश में राज्य आंदोलनकारियों का एक सक्षस्त संगठन का गठन किया जाये, जिसके लिए पूरे राज्य से 21 सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया जायेगा जो पूरे प्रदेश का भ्रमण करके प्रत्येक जिले में राज्य आंदोलनकारियों का सम्मेलन आयोजित आयोजित किया जायेगा
राज्य आंदोलनकारियों ने प्रदेश सरकार से राज्य आंदोलनकारियों की लंबित मांगो को भी शीघ्र पूरा किये जाने की मांग जिसमें प्रमुख रूप से राज्य आंदोलनकारियों को राज्य निर्माण सेनानी का दर्जा दिया जाना, राज्य के समस्त आंदोलनकारियों की पेंशन एक सामान किया जाना, वास्तविक राज्य आंदोलनकारियों का चिन्हितकरण किया जाना प्रमुख है,
राज्य आंदोलनकारियों ने इस बैठक के माध्यम से कहा कि जिस राज्य की परिकल्पना राज्य आंदोलनकारियों और उत्तराखंड की जनता ने की थी, वह आज भी आधी अधूरी है, राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि एक लड़ाई उन्होंने राज्य बनाने की लिए की, अब एक लड़ाई इस राज्य की परिकल्पना को भी पूर्ण करने के राज्य आंदोलनकारियों को तैयार रहना होगा
राज्य आंदोलनकारियों ने कहा आज भी जल जंगल जमीन पलायन बेरोजगारी के मुद्दे ज्यों के त्यों है,
इसलिए इन मुद्दों को राज्य आंदोलनकारियों को पूरे प्रदेश में एक जुट किया जाना जरूरी है,
बैठक में निर्णय लिया गया कि 28 अगस्त को प्रत्येक जिले तहसील से राज्य आंदोलनकारी अपने अपने स्तर से राज्य आंदोलनकारियों की मांगो एवम् राज्य हितों से जुड़े मुद्दो को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करेगे
आज की इस बैठक में मुख्य अतिथि वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी हुकुंम सिंह कुवंर, एवम् विशिष्ट अतिथि राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी थे
बैठक की अध्यक्षता नैनीताल के राज्य आंदोलनकारी पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मुकेश जोशी, मंटु द्वारा तथा संचालन उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा के नगर अध्यक्ष शाकिर अली द्वारा किया गया,
बैठक में मुख्य रूप से राज्य आंदोलनकारी, भुवन जोशी, बृजमोहन सिजवाली, सैय्यद नदीम मून भाई, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लीला बोरा, पान सिहं सिजवाली, खड़क सिहं बगड़वाल,जिलाध्यक्ष गणेश सिहं बिष्ट, मनमोहन कनवाल, हरीश पाठक, इदंर सिहं नेगी, महेश जोशी, हेम चन्द्र पाठक, दीपक सिहं, कंचन चंदोला, धरम सिंह कनवाल, हरीश भट्ट, पूरन मेहरा, जी सी जोशी, भुवन रावत, मनोज बिष्ट, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक, विजय पंत, सज्जन साह, भुवनेश्वर सिह रावत, हरेन्द्र बिष्ट, गिरीश जोशी, रहिस अहमद, हेम चन्द्र वारियाल, पान सिंह रौतेला, तारा सिंह, पंकज टंडन, मुकुल कांडपाल, आदि दर्जनों राज्य आंदोलनकारी उपस्थित थे