@सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी को लेकर मनोज साह जगती का कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन…. ★बढ़ती कीमतों से आम जनमानस परेशान… ★रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर ” नैनीताल

44

@सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी को लेकर मनोज साह जगती का कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन….

★बढ़ती कीमतों से आम जनमानस परेशान…

★रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर ” नैनीताल

नैनीताल/ पूर्व सभासद मनोज साह जगती द्वारा नैनीताल में लगने वाली मंडी में सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी को लेकर उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि नैनीताल सब्जी मंडी में सब्जियों, फलों, की बिक्री मूल्य प्रशासन द्वारा तय किए गए थे,जिसका मकसद शहर वासियों को कम कीमतों पर सब्जियां, फल मिल सकें,वही प्रशासन की उदासीनता के कारण मल्लीताल मंडी में आजकल सब्जियां व फलों को ऊँची कीमत में बेचा जा रहा है,जिसके कारण आम जनमानस बेहद परेशान है । उन्होंने कहा कि हल्द्वानी व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से सब्जी,फल यहां मंडी में आते हैं,जबकि यहां हल्द्वानी की कीमतों से तुलना में ज्यादा दामो में सब्जियां बेची जा रही हैं। उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर से इस मामले को गंभीरता से लेने को कहा है पहले की तरह सब्जियों व फलों की दैनिक कीमतों को प्रशासन से तय करने का अनुरोध किया है, ताकि आम जनमानस को राहत मिल सके। और इन कीमतों को मंडी में दिखाया जाना चाहिए।