@पत्रकारों की शिकायत का संज्ञान.. संघर्ष की जीत…. ★DIG ने जारी किया आदेश पत्रकारों को दिए नोटिस लिए वापस.. ★राजपत्रित अधिकारियों पर डाले बंधन को तोड़ा.. ★रिपोर्ट- (ब्यूरो) “स्टार खबर ” नैनीताल….

65

नैनीताल – पत्रकारों को नोटिस मामले में आंखिरकार पुलिस महकमा अब बैकफुट पर आया है..एसएसपी नैनीताल  द्वारा दिये पत्रकारों को नोटिस पर ब्रेक लग गया है..जिस एसएसपी की पुलिस ने पत्रकारों को नोटिस दिये थे उसी पुलिस को अब ये नोटिस वापस लेने होंगे..इसके लिये बकायदा डीआईजी ने प्रेस नोट जारी कर तत्काल नोटिस वापस लेने के निर्देश दिये हैं। दो दिन पूर्व पत्रकारों ने डीआईजी कुमाऊँ से नैनीताल के पत्रकारों ने मुलाकात की थी और एसएसपी के उत्पीड़न के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी..शुक्रवार को डीआईजी कार्यालय द्वारा जारी प्रेस नोट में अब नैनीताल कप्तान द्वारा पुलिस अधिकारियों पर लगाए बंधन को भी तोड़ दिया गया है और पुलिस अधिकारियों के लिये निर्देश भी जारी किये हैं।

डीआईजी कार्यालय द्वारा जारी प्रेस नोट…

नैनीताल/ हल्द्वानी के स्थानीय पत्रकारों का एक शिष्टमण्डल अपनी कुछ समस्याओं को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल से मिला । शिष्टमण्डल से वार्ता एवं अन्य स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं पर विचार-विमर्श करने के उपरान्त पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत महोदय द्वारा निम्न निर्देश निर्गत किये गये है।

1- दिनांक 13-08-2024 को पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं यातायात, नैनीताल द्वारा विभिन्न मीडिया कर्मियों को जारी नोटिस वापस लिये जाते हैं।

2- जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी कार्यदिवसों में 30 मिनट का स्लॉट अपनी सुविधानुसार निश्चित करते हुए उसे कार्यालय के बाहर सूचना पट पर प्रदर्शित करेंगे एवं अपरिहार्य कारणों को छोड़कर इस अवधि में मीडिया के लिए उपस्थित रहेंगे।