@उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा 1994 में उत्तराखंड आंदोलन में शहीद हुए खटीमा मंसूरी के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

49

@उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा 1994 में उत्तराखंड आंदोलन में शहीद हुए खटीमा मंसूरी के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

नैनीताल/ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा नैनीताल नगर इकाई एवम् नैनीताल पीपुल्स फोरम के तत्वावधान मे, जिला मुख्यालय नैनीताल में आज अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी की तल्लीताल स्थित गांधी प्रतिमा गांधी चौक में सन् 1994 में उत्तराखंड आंदोलन में शहीद हुए खटीमा मंसूरी के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों और नैनीताल नगर के वरिष्ठ नागरिकों ने गांधी प्रतिमा के समीप आयोजित सभा के माध्यम से उतराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को याद करते हुए कहा कि, जिन सपनों और आंकाक्षाओ को लेकर इस राज्य की लड़ाई लड़ी गई थी, और राज्य आंदोलन में 42 से ऊपर आंदोलनकारियों ने अपनी शाहदतें दी थी, आज राज्य निर्माण के 24 साल होने पर भी वह आज आधे अधूरे हैं
राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि आज देवो की देव भूमि कहलाने वाला उत्तराखंड राज्य बढ़ते हुए अपराधों और महिला उत्पीड़न की घटनाओं से दहला हुआ है, पूरे प्रदेश में आये दिन जिस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही है, उससे पूरे उत्तराखंड की छवि पर एक कलंक लगता जा रहा है
राज्य आंदोलनकारियों और नैनीताल के वरिष्ठ नागरिकों ने आयोजित इस सभा में कहाँ कि ये राज्य हमने इस लिए नहीं मांगा था, कि ये अपराधों और महिला उत्पीड़न का गढ़ बनता जाये
राज्य आंदोलनकारियों ने प्रदेश सरकार को इन बढ़ते हुए अपराधों पर तुरंत अंकुश लगाये जाने की मांग की है
गांधी प्रतिमा के समीप आयोजित इस सभा में वक्ताओं ने कहाँ कि अगर इस प्रकार के अपराधों पर सरकार नियत्रंण नहीं करती है, तो विवश होकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को राज्य की जनता को साथ लेकर सड़कों पर उतरना पड़ेगा
सभा में नैनीताल की वर्तमान परिस्थितियों में नैनीताल के पुराने हैरिटेज भवनों को धवस्त करके नये सरकारी निर्माण कार्या पर भी अंकुश लगाये जाने की मांग राज्य आंदोलनकारियों और नैनीताल के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा की गई की
अंत में दो मिनट का मौन धारण करके राज्य निर्माण में अपनी शहादत देने वाले राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
गाधीं चौक में आयोजित इस सभा में पद्मश्री प्रोफेसर शेखर पाठक, पूर्व विधायक डा नारायण सिंह जंतवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता रमन साह, सैय्यद नदीम, मुन्नी तिवारी, लीला बोरा, भारती जोशी, चम्पा उपाध्याय, माया चिलवाल , गायत्री, दीपा जोशी, धना पांडे, बिमला पांडे, सलमा, शकुन्तला, राज्य आंदोलनकारी शाकिर अली, डा रमेश पांडे, मनमोहन सिंह कनवाल, गणेश सिंह बिष्ट, प्रकाश पांडे, इंदर सिंह नेगी, महेश जोशी, दिनेश उपाध्याय, मनोज सिंह बिष्ट, रहिस अहमद, भगवान पाठक, पान सिंह सिजवाली, तारा सिंह बिष्ट, कंचन चंदोला, डी एन भट्ट, वीरेन्द्र जोशी, गिरीश चंद्र जोशी, तारा सिंह बिष्ट, मुकुल कांडपाल, हेम चन्द्र वारियाल, सतीश आर्य, कृष्ण चन्द्र पांडे आदि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी उपस्थित रहे।सभा का संचालन नैनीताल पीपुल्स फोरम एवम् नैनीताल नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश जोशी द्वारा किया गया।