@दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का यौन शोषण मामला… ★क्यों बीजेपी की महिला विंग पहुंच गई SSP के पास…. ★पीड़ित की किसने कर दी पहचान..क्या है मामला… ★रिपोर्ट- (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर ” नैनीताल..

882

@दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का यौन शोषण मामला…

★क्यों बीजेपी की महिला विंग पहुंच गई SSP के पास….

★पीड़ित की किसने कर दी पहचान..क्या है मामला…

★रिपोर्ट- (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर ” नैनीताल..

 

नैनीताल – लालकुआं दुग्ध संघ मुकेश बोरा द्वारा यौन शोषण मामले में बीजेपी महिला मोर्चा अब इस मामले में कूदी हैं..नैनीताल में बीजेपी महिला मोर्चा ने आज एसएसपी नैनीताल को ज्ञापन देखर महिला की पहचान उजागर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सभी महिलाएं एसएसपी कार्यालय पहुंची जिसके बाद कार्रवाई के लिये पत्र दिया है..इस दौरान बीजेपी महिला मोर्चा ने कहा कि कुछ लोगों ने फेसबुक पोस्ट कर शिकायती पत्र व पीडित महिला का नाम और उसका फोन नम्बर उजागर किया है लिहाजा ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए..वहीं एसएसपी नैनीताल ने कहा है कि जांच चल रही है और कार्रवाई की जायेगी। आपको बतादें कि नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष पर एक महिला द्वारा होटल में नौकरी के नाम पर बलात्काल करने का आरोप लगाया है जिसके बाद बीजेपी फंसी नजर आ रही है..हांलाकि इन महिलाओं ने पीडित महिला की पहचान उजागर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है..हांलाकि इन लोगों ने कहा है कि दोषी के खिलाफ सरकार कार्रवाई कर रही है..महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी दोषियों के खिलाफ लगातार प्रदेश के कार्रवाई कर रहे हैं, और कुछ लोगों ने पीड़िता की पहचान की है फेसबुक पर महिला का नाम और नंबर से पहचान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं एसएसपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो तथ्य सामने आ रहे हैं कार्रवाई की जाएगी।