@रैली में यातायात नियमों का उलंघन…. ★आठ वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल

62
Oplus_131072

@रैली में यातायात नियमों का उलंघन….

★आठ वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल

नैनीताल/ नैनीताल रोड हंटर बैनर तले निकाली गई कार रैली के दौरान युवाओं द्वारा यातायात नियमों का उलंघन करना भारी पड़ा। रैली में कार के सीसे से बाहर निकलकर चलने पर पुलिस ने आठ वाहन स्वामियों के चालान काटे,बता दें कि बीते सोमवार को रोड हंटर के बैनर तले युवाओं की ओर से महिलाओं के साथ हो परही घटनाओं के खिलाफ कार रैली का आयोजन किया। कार रैली के दौरान युवा कार के सीसों से बाहर निकलकर नारेबाजी करते नजर आए। रैली मल्लीताल से तल्लीताल व तल्लीताल से मल्लीताल तक निकाली गई। रैली की वापसी में कोतवाल हरपाल सिंह कोतवाली के बाहर खड़े थे। इस दौरा युवा कार के सीसों से बाहर लटककर डीआजी कार्यालय से गुजरे। जिस पर कोतवाल ने कार्रवाई की तो देर तक कोतवाली में युवाओं का जमावड़ा लगा रहा। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि यातायात नियमों का उलंघन करने पर आठ वाहन स्वामियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। कहा कि यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।