@यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर एसएसपी के सख्त निर्देश…
★24 घंटे में नैनीताल में पांच वाहन सीज, 162 के चालान…
★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…
नैनीताल। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर सख्त निर्देशों के बाद नैनीताल पुलिस ने सड़क में यातायात नियमों का उलंघन करने वालों व अराजक तत्वों के खिलाफ अभियान चला दिया है। इसके चलते 24 घंटे मेें पांच वाहन सीज व 162 के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।
बता दें कि नैनीताल में लंबे समय से युवाओं की ओर से यातायात नियमों का जमकर उल्लंघन किया जा रहा था। इधर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा की ओर से दिए निर्देश के बाद अब मल्लीताल कोतवाली व तल्लीताल थाना पुलिस सक्रिय हो चुकी है। पुलिस ने शहर में बिना हेलमेट, बिना डीएल, ट्रिपलिंग, नाे पार्किंग जोन में वाहन पार्क व तेज गति में बाइक दौड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की, जिससे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस की कार्रवाई के बाद शहर के कई लोग पुलिस से कार्रवाई न करने की बात कह रहे हैं, लेकिन पुलिस की ओर से जमकर कार्रवाई की जा रही है। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोतवाली पुलिस की ओर से तीन वाहन सीज कर 72 वाहन स्वामियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। वहीं एसओ रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि तल्लीताल में पुलिस की ओर से 24 घंटे में दो वाहन सीज व 90 चालान किए गए हैं।