@स्वास्थ्य विभागों द्वारा मेडिकल क्लीनिकों पर छापेमारी…
★अनियमितता के चलते दो पर जुर्माना, और दो को नोटिस…
★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…
नैनीताल/ सीएमओ नैनीताल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भवाली व ज्योलीकोट के मेडिकल क्लीनिकों में छापेमारी की। अनियमितता पाए जाने पर दो क्लीनिक स्वामियों को जुर्माना व दो को नोटिस जारी कर दस्तावेज पेश परने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा अवैध क्लीनिकों पर नकेल लगाने के लिए यह अभियान चलाया गया है। जिसके तहत एसीएमओ डॉ. गणेश सिंह धर्मसत्तू के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र के क्लीनिकों में छापेमारी की। टीम ने भवाली एंव ज्योलीकोट में ऐठानी डेन्टल क्लीनिक, श्रीवास्तव क्लीनिक, सिंह डेन्टल क्लीनिक, विश्वास क्लीनिक, काण्डपाल डेन्टल क्लीनिक, कुमाऊं डायग्नोस्टिक, लाईफ केयर, बालाजी मेडिकल स्टोर में छापेमारी की गई । निरीक्षण के दौरान कई क्लीनिक व मेडिकल स्टोर उत्तराखण्ड नैदानिक स्थापना अधिनियम के अर्न्तगत बिना पंजीकरण अवैध रूप से चलाये जा रहे थे। एसीएमओ डॉ. गणेश सिंह धर्मसत्तु ने बताया कि छापे मारी के दौरान श्रीवास्तव क्लीनिक व बालाजी मेडिकल स्टोर में अनियमिता पाए जाने पर 50 व 50 हजार का जुर्माना लगाया है। साथ ही दो मेडिकल स्टोर स्वामियों को नोटिस जारी कर दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान प्रधान सहायक मनोज बिष्ट, कनिष्ठ सहायक दीपेश कुमार व अनुसेवक भुवन मौजूद थे।