@खुद के संसाधनों से बनाई गई शॉर्ट फिल्म “द मून ट्रिप” फिल्म फेस्टिवल्स में धूम मचा रही.. ★द मून ट्रिप” फिल्म अलग अलग श्रेणियों में 17 से अधिक पुरस्कारों से सम्मानित… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…

56

@खुद के संसाधनों से बनाई गई शॉर्ट फिल्म “द मून ट्रिप” फिल्म फेस्टिवल्स में धूम मचा रही..

★द मून ट्रिप” फिल्म अलग अलग श्रेणियों में 17 से अधिक पुरस्कारों से सम्मानित…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…

नैनीताल/ सेंटियागो फिल्म फेस्टिवल साउथ अमेरिका में नैनीताल निवासी कलाकारों द्वारा मिलकर, खुद के संसाधनों से बनाई गई शॉर्ट फिल्म “द मून ट्रिप” फिल्म फेस्टिवल्स में धूम मचा रही है। फिल्म को अभी तक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स की अलग अलग श्रेणियों में 17 से अधिक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। जिसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट कॉमेडी फिल्म, बेस्ट ऐक्टर , बेस्ट प्रोड्यूसर, बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर, बेस्ट सिनेमेटोग्राफर, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट डायलॉग्स , बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक, बेस्ट सिंगर व बेस्ट एडिटर शामिल हैं।
प्रारम्भ प्रोडक्शंस बैनर तले बनी इस फिल्म का लेखन व निर्देशन प्रिंस परसाल द्वारा किया गया है, फिल्म को श्रीमती सरोज परसाल द्वारा निर्मित किया गया है जोकि प्रिंस परसाल की माता हैं। फिल्म का कॉन्सेप्ट पवन कुमार द्वारा दिया गया है। फिल्म में जावेद हुसैन, अजय पवार, भूपेश मेहरा और कौशल साह द्वारा अभिनय किया गया है, फिल्म का छायांकन दानिश शास्त्री व मनोज चौनियाल द्वारा किया गया। नीरज डालाकोटी द्वारा असिस्टेंट डायरेक्टर व पवन कुमार द्वारा प्रोडक्शन हेड का कार्यभार संभाला गया।
बता दें कि फिल्म को एक ही फेस्टिवल “सेंटियागो इंटरनेशनल ग्लोबल अवॉर्ड्स” में 12 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
जिसमें फिल्म को बेस्ट फिल्म, प्रिंस परसाल को बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट डायलॉग्स, बेस्ट एडिटर, बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक व बेस्ट सिंगर, श्रीमती सरोज परसाल को बेस्ट प्रोड्यूसर, जावेद हुसैन को बेस्ट ऐक्टर, कौशल साह को बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर, दानिश शास्त्री व मनोज चौनियाल को बेस्ट सिनेमेटोग्राफर के अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है।
फिल्म अभी भी फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई जा रही है, और साथ ही कई और अवॉर्ड्स भी मिलने की संभावना है।
फिल्म को दर्शकों के लिए www.fawesome.tv (OTT Channel) पर रिलीज़ कर दिया गया है। जहां इस फिल्म का आनंद लिया जा सकता है।