@निर्माण के लिए सामग्री ले जा रही पिकअप खाई में गिरी… ★घायल चालक को हायर सेंटर रेफर किया गया… ★रिपोर्ट-(सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल..

58
Oplus_131072

@निर्माण के लिए सामग्री ले जा रही पिकअप खाई में गिरी…

★घायल चालक को हायर सेंटर रेफर किया गया…

★रिपोर्ट-(सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल..

नैनीताल/ नैनीताल कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में छात्रावास की ओर निर्माण सामग्री लेकर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई,हालांकि वाहन पेड़ो से टकराकर रुक गया लेकिन हादसे में वाहन चालक बुरी तरह घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची तल्लीताल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर चालक को खाई से बाहर निकला कर मल्लीताल बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। बीडी पांडे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक नैनीताल डीएसबी परिसर के केपी और एसआर हॉस्टल में जीर्णोद्धार का कार्य के लिए पिक से बृहस्पतिवार की शाम को निर्माण सामग्री ले जाई जा रही थी। मार्ग संकरा होने के कारण अचानक वाहन असंतुलित हो गया और खाई में गिर गया। गनीमत रही कि 20 मीटर नीचे गिरने के बाद वाहन बांज के पेड़ों में रुक गया। लेकिन हादसे में वाहन चालक बुरी तरह चोटिल हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र के लाेगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद तल्लीताल थाना चीता कांस्टेबल अमित गहलौत व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से खाई में उतरकर चालक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बोहरकोट तल्ला रामगढ़ निवासी उमेश सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।