@अपराधों में अंकुश लगाने लिए शहर के बैंक व ज्वेलरी शॉप में निरीक्षण किया.. ★सीसी टीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देश… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल

11
Oplus_131072

@अपराधों में अंकुश लगाने लिए शहर के बैंक व ज्वेलरी शॉप में निरीक्षण किया..

★सीसी टीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देश…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल..

नैनीताल/ एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न बैंकों व ज्वेलरी की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान शहर के दुकानदारों को सीसी टीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।
बता दें कि बढ़ रहे अपराधों में लगाम लगाने के लिए पुलिस ने अभियान चलाकर नैनीताल शहर के विभिन्न स्थानों में स्थापित बैंक व ज्वैलरी की दुकानों में सुरक्षा के दृष्टिगत औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान ज्वैलरी संचालकों से सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता कर सुरक्षा सम्बन्धित हिदायत दी गई।
दुकानों व बैंकों में आपातकालीन नम्बर, पुलिस अधिकारियों के नम्बर, फायर सर्विस जैसे
इमरजेन्सी नंबर अंकित करने के निर्देश दिए। साथ ही आपातकालीन अलार्म सिस्टम लगाने व सुरक्षा गार्ड को शस्त्र अपने पास रखने के निर्देश दिए। दुकानों के बाहर बाहर कम से कम एक सीसीटीवी कैमरे का रोड की तरफ फोकस रखने के निर्देश दिए। साथ ही कैमरों की डीवीआर सुरक्षित स्थान पर लगाने व उनके रख रखाव का ध्यान देने के निर्देश दिए ।सीसीटीवी फुटेज का बैकअप कम से कम एक माह तक सुरक्षित हो। एसआई प्रियंका मौर्य ने बताया कि मल्लीताल क्षेत्र में टीम की ओर से बैंक व ज्वैलरी की दुकानों का निरीक्षण किया गया है। जिन दुकानों में सीसीटीवी कैमरे नहीं मिले उनको नोटिस देकर जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं।