@सुबह तैरता हुआ मिला नैनी झील में बुजुर्ग शव… ★पुलिस ने की शव की शिनाख्त… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर”नैनीताल..

286

@सुबह तैरता हुआ मिला नैनी झील में बुजुर्ग शव…

★पुलिस ने की शव की शिनाख्त…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर”नैनीताल..

नैनीताल / शुक्रवार सुबह वक्त एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव नैनी झील में तैरता हुआ मिला। राहगीरों द्वारा मिली सूचना के बाद मौके पर पहुँची तल्लीताल पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला । वहीं बुजुर्ग व्यक्ति की शिनाख्त हल्द्वानी निवासी 74 वर्षीय डी. एन. पन्त के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।तल्लीताल एसओ रमेश बोहरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह ठंडी सड़क में पाषाण देवी मंदिर के पास एक व्यक्ति का शव झील में तैरता हुआ दिखाई दिया । सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे चिता मोबाइल अमित गहलोत ने स्थानीय लोगों की मदद से शव झील से बाहर निकाला। वहीं परिजनों का कहना है की मृतक की पत्नी की तबियत खराब होने और डायलिसिस के चलते वह बहुत परेशान रहते थे व घर से नैनीताल जाने की बात कहकर निकले थे। जिसकी शिनाख्त 74 वर्षीय डी.एन.पन्त के रूप में हुई है जो एमबीपीजी कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर थे।