नैनीताल पहुंचे बिना दस्तावेज व डीएल के यूपी के 18 वर्षीय युवक…. ★नैनीताल पुलिस ने किया वाहन सीज… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) ” स्टार खबर” नैनीताल…

95
Oplus_131072

नैनीताल पहुंचे बिना दस्तावेज व डीएल के यूपी के 18 वर्षीय युवक….

★नैनीताल पुलिस ने किया वाहन सीज…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) ” स्टार खबर” नैनीताल…

 

नैनीताल।  बिना दस्तावेज व डीएल के युवकों को यूपी से चार पहिंया वाहन लेकर नैनीताल आना पड़ा भारी। पुलिस ने बिना डीएल वाहन चलाने पर कार को सीज कर दिया है।
बता दें कि एसएसपी के निर्देश पर नैनीताल जनपद में पुलिस की ओर से भारी चैकिंग की जा रही है। लेकिन उसके बाद भी युवा बिना ड्राइविंग लाइसेंस व बिना दस्तावेजों के गाड़ियां सड़कों पर दौड़ा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार को नैनीताल में सामने आया। भारी चैकिंग के बाद भी यूपी से दो युवक बिना लाइसेंस कार लेकर नैनीताल पहुंच गए। तल्लीताल डांठ में जब कार चालक की उम्र कम दिखाई दी तो पुलिस ने कार को रोक डीएल दिखाने को कहा। लेकिन कार में सवार दो 17- 18 वर्ष के युवकों के पास डीएल नहीं मिला। ना ही युवक गाड़ी के दस्तावेज दिखा पाए। जिस पर पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया। एसआई भावना बिष्ट ने बताया कि दस्तावेज व डीएल न होने पर अवधेष त्रिवेदी की यूपी 32 जीक्यू 2999 एक्सयूवी गाड़ी सीज कर दी है।