@ नैनीताल बी 0 डी0 पांडे0 चिकित्सालय में आज जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़े का शुभारंभ….
★मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि दुनियाभर में 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है….
★रिपोर्ट ( सुनील भारती ) स्टार खबर नैनीताल….
नैनीताल बी 0 डी0 पांडे0 चिकित्सालय में आज जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़े का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथी जोशी, डॉ एल .एम. इस. रावत प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक द्वारा बी0ड़ी0 पांडे जिला चिकित्सालय में किया गया। जनसंख्या नियंत्रण
की इस वर्ष की थीम है आजादी के अमृत महोत्सव मे हम ले यह संकल्प -परिवार नियोजन को अपनाएंगे खुशियों का विकल्प। इस विचारों पर प्रकाश डालते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि दुनियाभर में 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है।
इस विशेष दिन को मनाने का उद्देश्य बढ़ती आबादी से जुड़ी समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करना है,उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन अपनाने पर पुरुष नसबंदी पर 2000 रुपया, महिला नसबंदी पर 1400 रुपया,और प्रसव के 7 दिन भीतर नसबंदी पर 2200 रुपया सरकार द्वारा दिया जाता है । पी0पी0 आई0यू0सी0 डी0 अपनाने पर 300 रुपया, प्रदान किया जाता है। इस दौरान डॉ एल0एम0एस0 रावत, ने आशा कार्यकर्ताओ से कहा कि वो अपने अपने क्षेत्रों में जाकर परिवार नियोजन अपनाने के लिये जनमानस को प्ररित करें।
डॉ एन0सी0 तिवारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि लड़की की शादी की उम्र 18 वर्ष के बाद होनी चाहिए, दो बच्चो मैं कम से कम 3 साल का अंतर रखे।जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा द्वारा उपस्थित आशा कार्येकर्ता को अवगत कराया की विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विभिन्न इकइयों में परिवार नियोजन शिविर आयोजित किए जा रहे है।इस दौरान जी0एन0एम0टी0 सी 0 की छात्रओं प्रिया, हिमांसी, आँचल ने सबके समक्ष अपने विचारों को रखा ।इस दौरान डॉ एल0एम0एस0 रावत,डॉ एन0सी0 तिवारी , डॉ सजीव खर्कवाल , मदन मेहरा, डॉ दिनेश पांडे , दीपक कांडपाल, दीवान बिष्ट, ललित डोडियाल, प्रभा पंत, विद्यया पांडे, दीप्ति धामी, वंदना उपस्थित रहे।