@. तस्करी… ★. बेड़चुला के नन्दन से 3 किलो 14 ग्राम चरस बरामद, गिरफ्तार ★. देवीधुरा के आसपास के गांव से खरीदकर ले जा रहा था चरस रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

1355

@. तस्करी…

★. बेड़चुला के नन्दन से 3 किलो 14 ग्राम चरस बरामद, गिरफ्तार

★. देवीधुरा के आसपास के गांव से खरीदकर ले जा रहा था चरस

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने कुंवरपुर चौराहे के पास से एक व्यक्ति को तीन किलो चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया कि खेड़ा चौकी प्रभारी एसआई मनोज कुमार टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे। एक कार चालक पुलिस को देखते ही वापस दौड़ना शुरू हो गया। कुंवरपुर चौराहे के पास कार के सामने ट्रक आने से कार को रुकना पड़ा। पीछे से पहुंची पुलिस टीम ने कार चालक को नीचे उतारकर पूछताछ शुरू की तो उसने खुद को मुक्तेश्वर के बेड़चुला निवासी नंदन सिंह पुत्र भवान सिंह बताया। तलाशी लेने पर उसकी कार में तीन अलग-अलग पॉलिथीन में 3 किलो 14 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी ने देवीधुरा से चरस खरीदकर हल्द्वानी ले जाने की बात स्वीकार की है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बुधवार आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बरामद चरस की अनुमानित कीमत: 3 लाख 14 हजार रुपये है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी खेड़ा काठगोदाम मनोज कुमार, कांस्टेबल संतोष सिंह, कांस्टेबल टीकाराम, कांस्टेबल अनिल कुमार शामिल रहे।