@नदी में फंसे बेजुबान को कई घंटे की कड़ी मस्कत के बाद निकाला…. ★ऐसे हुआ रेस्क्यू देखें पूरा वीडियो…. ★रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट) ” स्टार खबर”

97
Oplus_131072

@नदी में फंसे बेजुबान को कई घंटे की कड़ी मस्कत के बाद निकाला….

★ऐसे हुआ रेस्क्यू देखें पूरा वीडियो….

★रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट) ” स्टार खबर” नैनीताल….

नैनीताल/ पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है । लगातार हो रही तेज बारिश के कारण नैनीताल जिले की नदियां उफान पर हैं तो वहीं लोग दहशत में हैं। कल रात से लगातार हो रही बारिश के बाद कोसी और शिप्रा नदी का जलस्तर एकदम बढ़ गया है , जिससे खैरना
व बेतालघाट के लोग बेहद चिंतित हैं।

बात दें अक्टूबर 2021 में इस क्षेत्र ने आई बड़ी आपदा को लोग अभी भी याद कर भयभीत हो जाते है । वहीं नदी की तेज बहाव में दो मवेशियों के फंस जाने की सूचना के बाद मौके पर पहुँची एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद रैस्क्यू कर दोनों को बाहर निकाल लिया ।