@लगातार बारिश के चलते बढ़ रहा गौला नदी का जलस्तर… ★काठगोदाम और बनभूलपुरा से गौलापार जोड़ने वाले पुल यातायात के लिए बंद… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

75
Oplus_131072

@लगातार बारिश के चलते बढ़ रहा गौला नदी का जलस्तर…

★काठगोदाम और बनभूलपुरा से गौलापार जोड़ने वाले पुल यातायात के लिए बंद…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

हल्द्वानी – पिछले 36 घंटे से पहाड़ो में हो रही भारी बारिश के चलते हल्द्वानी गौला नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिसके चलते गौला नदी का जलस्तर 78 हजार क्यूसेक बढ़ गया है। एहतियात को देखते हुए प्रशासन ने काठगोदाम पुल और बनभूलपुरा से गौलापार को जोड़ने वाले पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया है। एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया बरसात से लगातार गौला नदी का जलस्तर बढ़ रहा है एनएचआई द्वारा दी गई जानकारी के बाद दोनों पुलों पर यातायात को रोक दिया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के बाद से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते प्रशासन की पूरी टीम प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही है।