@हल्द्वानी रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया गया सूबे के मुख्य मंत्री धामी का जन्मदिन … ★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल….

17

@हल्द्वानी रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया गया सूबे के मुख्य मंत्री धामी का जन्मदिन …

★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल….

उत्तराखंड -हल्द्वानी सूबे के मुख्यमंत्री सिंह पुष्कर धामी के जन्मदिन के अवसर पर
प्रशासन और प्राधिकरण द्वारा सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें बीजेपी संगठन के साथ ही स्थानीय प्रशासन ने भी बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया।इस दौरान प्राधिकरण और प्रशासन के कर्मचारियों ने रक्तदान किया। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार मौजूद रहे। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन को युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 50 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है, जो ज़रूरतमंद लोगों के लिए वक़्त काम आ सकेगा।