@नैनीताल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रामनगर व कालाढूंगी में की छापेमारी.. ★छापेमारी के दौरान अवैध तरीके के चल रहे क्लीनिक व झोलाछाप डॉक्टरो में हड़कम्प… ★रिपोर्ट – (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…

86

@नैनीताल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रामनगर व कालाढूंगी में की छापेमारी..

★छापेमारी के दौरान अवैध तरीके के चल रहे क्लीनिक व झोलाछाप डॉक्टरो में हड़कम्प…

★रिपोर्ट – (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…

नैनीताल- स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रामनगर व कालाढूंगी में अवैध तरीके से चल क्लीनिकों व झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ छापेमारी,की गई।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पंत के दिशा निर्देशों के बाद रामनगर व कालाढुंगी में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छापेमारी करते हुये अवैध तरीके से चलाए जा रहे क्लीनिकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए भारी जुर्माने व क्लिनिक बंद करने की कार्यवाही की। जानकारी के मुताबिक आज स्वास्थ विभाग के द्वारा मोहल्ला लखनपुर स्थित रावत क्लिनिक पर छापामारी की कार्यवाही की गई जांच के दौरान क्लिनिकल स्टेबलिश बिल में पंजीकरण नही पाये जाने पर क्लिनिक बन्द कराते हुए 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया व ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट द्वारा कार्यवाही करते हुए मेडिकल की दुकान को बन्द करा दिया गया। इसके बाद टीम ने रावत डेंटल क्लिनिक व कुमायूँ डेंटल क्लिनिक का भी पंजीकरण नही होने के चलते जुर्माने के साथ क्लिनिक बंद करने की कार्यवाही की,वहीं पीरूमदारा में हरिशंकर सरकार के यहां छापा मारा तो वहां पर दो महिलाओं को ड्रिप लगी हुए पाई गई, जबकि पूर्व में भी उक्त चिकित्सक के विरुद्ध चेतावनी की कार्यवाही की जा चुकी है फिर भी पंजीकरण नही होने व ड्रिप चढ़ाये जाने पर जुर्माना लगाते हुए क्लीनिक को बंद कर दिया गया है ।वहीं प्रिया क्लिनिक पर छापा मारा जहां नेचुरोपैथी की डिग्री पर संचालक एलोपैथी की दवाये चलाते हुये पाया गया जिसके ऊपर भी जुर्माना व क्लिनिक बंद किये जाने की कार्यवाही की गयी। रामनगर में पांच क्लीनिकों पर 25 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये के जुर्माना किया गया।स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कालाढुंगी में मदीना क्लिनिक व जनता क्लिनिक पर छापेमारी की गई पंजीकरण नही मिलने पर उनके खिलाफ भी 50-50 हजार रुपये के जुर्माने व क्लिनिक बन्द कराये जाने की कार्यवाही की गयी।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ . हरीश पंत ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टरों,अवैध तरीके से चल रही पैथोलॉजी लेबो खिलाफ छापेमार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
छापेमारी के दौरान एसीएमओ डॉ. स्वेता भंडारी, एसीएमओ डॉ. कुमुद पंत, ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट, प्रधान सहायक मनोज बिष्ट, अभिषेक सोदई, देवेन्द्र मेहरा आदि मौजूद रहे।