@नैनीताल झील में मिला शव…. ★शव की ​शिनाख्त हल्द्वानी निवासी सौरभ भट्ट के रूप में हुई… ★पुलिस ने पंचायतनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा …. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

206
Oplus_131072

@नैनीताल झील में मिला शव….

★शव की ​शिनाख्त हल्द्वानी निवासी सौरभ भट्ट के रूप में हुई…

★पुलिस ने पंचायतनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल- आज शुक्रवार की सुबह 11 बजे के करीब तल्लीताल डांठ के पास में लोगों को शव झील में तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद डाठ में खड़े लोगों पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही एसआई भावना बिष्ट व चीता आरक्षी अमित गहलोत मौके पर पहुंचे।

उन्होंने नाव चालक व स्थानीय लोगों की मदद से शव को झील से बाहर निकाला। हांलाकि दो बहुत समय तक शव की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं देर शाम ठंडी सड़क से एक व्य​क्ति ने पुलिस को बैग के मिलने की सूचना दी,जिसके बाद पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उसमें एक मोबाइल, बैंक पासबुक, पर्स व पास में जूते मिला। पुलिस द्वारा जब मोबाइल की जांच की तो उसमें 75 मिस कॉल आई हुई थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों से संर्पक किया तो मृतक की पु​ष्टि कुसुमखेड़ा हल्द्वानी निवासी सौरभ भट्ट के रूप में ​हुई है। परिजनों का कहना है की मृतक कभी- कभी नैनीताल आया करता था लेकिन कल बिना किसी को बताए वह नैनीताल आ गया था,जिसकी जानकारी उनके पास नहीं थी।पुलिस द्वारा मिली सूचना के बाद ही उन्हें इस घटना की जानकारी मिली।

Oplus_131072

एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि मृतक सौरभ भट्ट के परिजनों के आने के बाद पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।