अकाशीय बिजली गिरने से दो मवेशियों की मौत

75

 

 

@अकाशीय बिजली गिरने से दो मवेशियों की मौत….

 

कहर-अकाशीय बिजली ने दो गायों को जलाकर किया राख

रिपोर्ट  “(सुनील भारती)”  स्टार खबर  नैनीताल

 

नैनीताल। मंगोली क्षेत्र में गौशाला में गिरी अकाशी बिजली

नैनीताल। बीती रात बारिश के दौरान मंगोली के ग्रामीण की एक गौशाला में आकाशीय बिजली गिरने से दो दुधारू गाय जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी एसडीएम और तहसीलदार को दे दी गई है।
जानकारी के मुताबिक मंगोली निवासी थान सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह की गौशाला मैं दो दुधारू गाय बंधी थी। बीती रात 1:30 अचानक से बारिश के दौरान अकाशीय बिजली गौशाला के ऊपर गिरी और दो गायें जलकर राख हो गई। बिजली गिरने के बाद थान सिंह को सुबह तड़के 3 बजे पता चला की गौशाला में बिजली गिर गई है और उनकी दो गाय जलकर राख हो गई है। क्षेत्रवासियों को इसकी सूचना मिली तो लोगों ने मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर भाजपा मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बिष्ट को सूचना दी। सूचना के बाद भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने एसडीएम राहुल साह और तहसीलदार को घटना की जानकारी दी और गरीब परिवार को जल्द से जल्द आपदा के तहत मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि थान सिंह दोनों गायों से दूध निकालकर परिवार का भरण पोषण करता था। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है जिससे थान सिंह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।