@नैनीताल में अंडर 15 अंतर विद्यालय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन…. ★टूर्नामेंट नैनीताल में विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल

42

@नैनीताल में अंडर 15 अंतर विद्यालय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन….

★टूर्नामेंट नैनीताल में विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल

नैनीताल- नैनीताल जिमखाना एवं डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन एव खेल विभाग, नैनीताल द्वारा आयोजित अंडर 15 अंतर विद्यालय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन आज से हो रहा है। यह टूर्नामेंट नैनीताल के विभिन्न स्कूलों के छात्रों के लिए एक मंच प्रदान करता है जहां वे अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं और एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।
इस टूर्नामेंट का उद्देश्य न केवल छात्रों को बास्केटबॉल के खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है, बल्कि उन्हें टीम वर्क, अनुशासन और स्पोर्ट्समैनशिप की भावना को भी सिखाना है।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि नैनीताल के प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी पूर्व राजेंद्र सिंह रावत थे। डीएसए के महासचिव अनिल गढ़िया ने उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और अपने संबोधन में इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट आपके लिए एक यादगार और सफल अनुभव होगा।
आज पहला मुकाबला लॉन्ग वयू पब्लिक स्कूल नैनीताल
और ईवीटो स्कूल भवाली के बीच खेला गया जिसमें ईवीटो ने मुकाबला 33-6 से जिता दूसरा मुकाबला बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल और हर्मन माइनर स्कूल भीमताल के बीच खेला गया जिसमें बिड़ला विद्या मंदिर में हर्मन माइनर स्कूल भीमताल को 30-12 से हराया।
इस अवसर पर बास्केटबॉल सचिव हरीश जोशी, डीएसऍ के सचिव भूवन सिंह बिष्ट, समीर अली, फरीद अहमद, विनोद कनारी, तरुण, दीपक, फैजान उपस्थित थे