@नैनीताल चिड़ियाघर रोड में अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर… ★मोटरसाइकिल सवार वन कर्मी को टक्कर मारने के बाद कार सवार फरार… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

235
oplus_2

@नैनीताल चिड़ियाघर रोड में अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर…

★मोटरसाइकिल सवार वन कर्मी को टक्कर मारने के बाद कार सवार फरार…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

 

नैनीताल – चिड़ियाघर मार्ग से मॉल रोड की तरफ तेज गति आ रहे अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक राहगीर घायल की मदद के लिए पहुँचते कार चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक नगर पालिका वन प्रभाग के उपनल कर्मी निमिष दानू शनिवार सुबह बाइक से कार्यालय की ओर जा रहा था तभी चिड़ियाघर रोड से तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी,टक्कर इतनी जोरदार थी जिससे मोटरसाइकिल सवार छिटककर दूर जा गिरा।हादसे बाद जैसे ही राहगीर घायल की ममद के लिए पहुँचे तो कार सवार मौका देख वहाँ से फरार हो गया।
राहगीरों व वन कर्मचारियों की मदद से घायल युवक को बीडी पांडे अस्पताल पहुँचाया गया।जांच के बाद हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ नरेन्द्र रावत ने बताया कि घायल के दाहिने पैर की हड्डी टूट गई है।

प्राथमिक उपचार के बाद घायल को छुट्टी दे दी गयी । वहीं घायल निमिष दानु द्वारा तल्लीताल पुलिस स्टेशन में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।