@भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान,एक्सचेंजर व चेष्टा विकास कल्याण समिति ज्योलिकोट के सहयोग से एपण का प्रशिक्षण…. ★प्रशिक्षण में 50 महिलाओं ने प्रतिभाग किया… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

21

@भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान,एक्सचेंजर व चेष्टा विकास कल्याण समिति ज्योलिकोट के सहयोग से एपण का प्रशिक्षण….

★प्रशिक्षण में 50 महिलाओं ने प्रतिभाग किया…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

 

नैनीताल / नैनीताल भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान,एक्सचेंजर व चेष्टा विकास कल्याण समिति ज्योलिकोट के सहयोग से ग्राम सभा गेठिया में एक महीने के लिए कुमाऊँनी संस्कृति एपण प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। जिसमें गेठिया ग्राम सभा की 50 महिलाओं ने हिस्सा लिया।
चेष्टा संस्था की समन्वयक सुमन अधिकारी ने बताया कि पहाड़ो में ज्यादातर महिलाओं को एपण बनाने जानकारी है जिसे त्योहारों के दौरान बनाया जाता है, लेकिन आज की नई पीढी़ को एपण बनाने की इस कला कोई जानकारी नहीं है। जिसके चलते अब प्ला​स्टिक से बने एपण बाजार से लाकर घरों में लगाए जा रहे हैं। जिसको देखते हुए संस्था की ओर से ग्रामीण महिलाओं के लिए एपण प्र​शिक्षण की शुरूआत की गई है। जिससे महिलाएं एपण को सही तरीके से बनाना सीखेंगी। प्र​शिक्षकों की ओर से महिलाओं को एपण की बारीकियां सिखाई जाएंगी। जिससे महिलांए एपण बनाकर बाजारों में बेचकर रोजगार कर सकती हैं।
कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति महा प्रबंधक जिला उद्योग हल्द्वानी योगेश पांडे ने महिलाओं को विभाग से संचालित सरकारी योजनाओं के बारे में बताया । जिला उद्योग से मिलने वाली सब्सिडी और कम ब्याज दर वाली योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान हल्द्वानी से बालकृष्ण जोशी समन्वयक ने बताया कि उनके विभाग ने मार्केटिंग एक्सचेंजर के सहयोग से दूर दराज मेलों में उद्यमी महिलाओं के आने जाने व रहने की भी व्यवस्था की जाती है। साथ ही रोजगार के लिए सहयोग दिया जाता है। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक से बीडी नैनवाल ने कहा कि कोई भी उद्यमी उत्तराखंड ग्रामीण बैंक से सहायता ले सकता है। उन्होंने बैंक से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में मुकुल कुमार, सविता, भावना आर्य, कंचन बिष्ट, तुलसीदास , दीपा शाह , रजनी व बैंक सखी चंद्र जीना माैजूद रहे