नैनीझील में शव मिलने से हड़कंप

205

@नैनीझील में शव मिलने से हड़कंप…..

 

★4-5 दिन पूर्व घर से लापता था….

 

★रिपोर्ट -( सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल….

  1. सरोवर नगरी नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में पम्प हाउस के समीप नैनीझील में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पहुँची मल्लीताल पुलिस ने शव को झील से बाहर निकालकर मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक की शिनाख्त इनकमटैक्स आफिस के समीप आउट हाउस निवासी 28 वर्षीय नासिर पुत्र अब्दुल जब्बार के रूप में की गई है। नगर कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया मृतक नासिर नैनीताल में इनकमटैक्स आफिस के समीपआउट हाउस में रहता है और गाइड का काम करता था। जो 4-5 दिन पूर्व घर से लापता था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मल्लीताल थाने में एक पहले लिखवा दी गई थी।